हालात पर मंत्री अमरजीत बोले – “बारदानों की तत्काल उपलब्धतता के निर्देश जारी
प्रदेश के कई ज़िलों में धान ख़रीदी के ठप्प होने की खबर पर सरकार अब संज्ञान लिया है। प्रदेश के कई हिस्सों से लगातार धान ख़रीदी केंद्रों पर किसान बारदाने की कमी की शिकायत कर रहे हैं। हालात ये बने हैं कि कई जगहों पर खरीदी भी ठप हो गयी है। प्रदेश के कई जगहों पर किसानों ने रोड जाम कर दिया है और उन्हें मनाए जाने की क़वायद सफल नहीं हो रही है।
कवर्धा कांकेर कसडोल बालोद गौरेला लोहारा सरसपुर जैसे इलाक़ों में किसानों के उग्र होने की खबरों पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए तत्काल व्यवस्था करने और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। बारदानों की उपलब्धतता को लेकर भी तमाम अगर मगर बताए जा रहे हैं।