विद्युत विभाग में श्रमिक संबंधी समस्याओं पर बहुपक्षीय बैठक का आयोेजन

राजनांदगांव, 18 फरवरी 2020 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कम्पनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में आज छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी संगठनो के राजनांदगांव षाखा के साथ विभाग के श्रमिक समस्याओं से संबंधित विषयों पर बहुपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ, छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ-फेडरेषन, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी कांग्रेस एवं छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर श्रमिक संबधी विशयों को मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में प्रषासकीय समिति के सदस्य अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आर. के. मिंज, अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत्त श्री तरूण ठाकुर, कवर्धा वृत्त श्री एस. के. दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री डी.पी बरूवा, क्षेत्रीय लेखाधिकारी श्रीमती ए. हेमलता तथा विद्युत कर्मचारी संगठनो के प्रतिनिधी उपस्थित हुए।
प्रतिनिधी मंडल द्वारा मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम एवं प्रषासकीय समिति के सदस्यों से विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति, आवष्यक सुरक्षा उपकरण प्रदाय किये जाने, ई.पी.एफ., राजनांदगांव क्षेत्र में अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, विभागीय कर्मचारियों के परिचय पत्र, उपकेन्द्रों में आॅपरेषन मेनुअल, फीडर लाईन डाॅयग्राम, सुरक्षा एव सावधानियों के उपाय हेतु उपकेन्द्रों में नोटिस चस्पा करने, सुरक्षा षिविरों के आयोजन, उपसंभाग एवं वितरण केंद्रों में पेयजल की सुविधा, विभागीय जांच पर निर्धारित समयावधि में कार्यवाही करने एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सकारात्मक चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने श्रमिक संबधी समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए तथा सुरक्षा उपकरणों की आवष्यकतानुसार उपलब्धता सुनिष्चित करने की हिदायत दी। बहुपक्षीय बैठक का आयोजन एवं संचालन कल्याण अधिकारी श्री अशोक पिल्लई द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *