छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते करीब 3 करोड़ रुपये कीमत का चावल गोदाम में रखे रखे ही सड़ गया। सार्वजनिक वितरण योजना (पीडीएस) के तहत लोगों में बांटने के लिए वदराफ नगर के प्रेमनगर स्थित गोदाम में चावल के करीब 16000 बैग रखे हुए थे। इस मामले की जांच के लिए रायपुर से नागरिक आपूर्ति विभाग का एक दल भी पहुंचा। एसडीएम बालेश्वर राम ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है और इसके पूरा होने के बाद ही अंतिम बयान जारी किया जाएगा।