धमतरी। किसी भी सरकार के मंत्री अक्सर उड़न खटोले पर या लग्जरी गाड़ी की सवारी करते हैं, लेकिन वहीं मंत्री अपनी लालबत्ती वाली लग्जरी से उतर कर साइकिल पर सवार हो जाए तो कौतूहल हो जाता है।
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा जब धमतरी प्रवास पर पहुंचे तो कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया। संबलपुर गांव में सुपोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें लखमा को अतिथि बनाया गया था।
मंत्री लखमा जब गांव पहुंचे को अपनी गाड़ी से उतर कर साइकिल पर सवार हो गए और मंच तक साइकल की सवारी की। इस बीच अपने नेता को साइकिल चलाते देखा लोग हैरान रह गए। इसके बाद अन्य कांग्रेसी भी साइकिल पर सवार हो गए। मंत्री को सायकल चलाते देख लोगो की भीड़ उमड़ गई।