कवर्धा, छत्तीसगढ़। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी मामले में शहर के तीन निजी अस्पतालों में दबिश दी है। कार्रवाई के बाद अस्पतालों ने 7.50 करोड़ रुपए सरेंडर किए हैं।
24 घंटे की जांच में करोड़ों रुपए की चोरी सामने आई। मंगलवार सुबह 6 बजे से जांच में जुटी थी टीम।
शहर के रुपजीवन अस्पताल ने 4 करोड़, स्नेहा क्लीनिक ने 1.45 करोड़ और डॉ परिहार अस्पताल ने 2 करोड़ रुपए सरेंडर किए हैं।
सरेंडर की 30 प्रतिशत राशि आयकर विभाग में जाम होगी।