रैली मे ग्रामीण संस्कृति की होगी महक, स्थानीय खेलो के रंगो से रंगेंगे गांव
कलेक्टर द्वारा बाईक रैली के लिए विभागो को दी जिम्मेदारी
कोण्डागांव, 20 फरवरी 2020
कोण्डागांव जिले के अंदरूनी इलाके में विकास हेतु जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री नीलकण्ठ टीकाम के मार्गदर्शन मे 23 फरवरी को आयोजित होने वाली बाईक रैली ’पुनांग हर्री त पण्डुम रैली’ के लिए पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी अपने-अपने विभाग की सूची तैयार (नाम व मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर सहित) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल को अथवा जिले के पांचों विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंप सकते हैं।
जनसामान्य भी करा सकेगें रैली हेतु पंजीयन
जिले के जन सामान्य एंव नागरिकगण भी अपना पंजीयन जनपद पंचायत मुख्यालय में करवा सकते है।ं इसके अलावा विकासखंड के बीआरसी कार्यालय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय विकास नगर कोण्डागांव में भी पंजीयन करवा सकते हैं। रैली मर्दापाल पंचायत भवन से प्रारंभ होकर 142 किलोमीटर की यात्रा के पश्चात मुरनार (खालेमुरवेंड) गौठान मे समाप्त होगी। रैली में पंजीकृत सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं कैप कार्यालय सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रदान किया जाएगा। रैली में संपूर्ण 142 किलोमीटर की यात्रा में प्रतिभागी अपनी सुविधा अनुसार दूरी भी तय कर सकते हैं यह रैली 23 फरवरी 2020 (रविवार) को प्रातः 09 बजे मर्दापाल से प्रारंभ होगी और बयानार, चलका, चिंगनार, भोंगापाल, कोनगुड़, धनोरा, कुएं, रांधा होते हुए मुरनार (खालेमुरवेण्ड) मे समाप्त होगी। इन्हीं स्थानों पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें तल्ला पे मल्ला तासी पिताना, डोप्पा, कोटाना, कुर्सी दौड,़ रस्सा खींच, कबड्डी, वालीवाल, वटुल गुलेन ते टिपाना, वर्किंग भारा कॉजी विताना शामिल है साथ ही लोकनृत्य, नाटको का भी होगा प्रदर्शन। भोजन एवं नाश्ते पानी की व्यवस्था ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पीएमजीएसवाय एवं खाद्य विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से की जाएगी। सम्पूर्ण रैली मे सुरक्षा व्यवस्था का कार्यभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्वहीत की जायेगी इसके लिए रैली के साथ आपात स्थिति हेतु ऐम्बुलेंस भी होगी साथ ही मार्ग मे प्रत्येक ग्राम स्थलो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा द्वारा की जा रही है। रैली के पथ की अत्यधिक लम्बाई को देखते हुए चिन्हित 08 विश्राम स्थलो पर चलित अस्थाई शौचालयो की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की गई है तथा प्रतिभागियो के पंजीयन की जिम्मेदारी सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) एंव सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को सौपी गई है।