किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्द आएगी 685 रु प्रति/क्विंटल अंतर की राशि

रायपुर, छत्तीसगढ़। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने धान खरादी को लेकर बयान दिया है। चौबे के मुताबिक पंजीकृत किसानों को टोकन जारी किया गया है, और जिनका धान फड़ पहुंच चुका है उन सभी का धान खरीदा जाएगा।

कृषि मंत्री के मुताबिक धान के बोनस को लेकर बजट में अलग से प्रावधान किया गया है। चौबे ने बताया कि बोनस के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

685 रुपए प्रति क्विंटल अंतर की राशि का भुगतान भी किसानों के खाते में जल्द किया जाएगा। रविंद्र चौबे के मुताबिक योजना का नाम मुख्यमंत्री के आने के बाद तय होगा।

चौबे ने महानदी जल विवाद को लेकर भी बयान दिया है। मंत्रीजी की माने तो जल विवाद को ट्रिब्यूनल में लटकाने के बजाए आपसी सहमति से सुलझाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान से हुई बातचीत के बारे में बताते हुए चौबे ने बताया कि महानदी के जल का उपयोग हो इस पर काम किया जाना चाहिए।

ओडिशा और छत्तीसगढ़ में परियोजना बनके तैयार हैं, लेकिन विवाद के चलते जल का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसलिए बेहतर है कि आपसी समझौते से इस विवाद को निपटाया जाए ताकि जल का उपयोग हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *