मनेन्द्रगढ़। कोरिया जिले में आज एकदिवसीय अमृतधारा महोत्सव का विधायक गुलाब कमरो ने शुभारंभ किया। प्रदेश के प्रसिद्ध अमृतधारा जलप्रपात में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत राज गीत से की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत पौष्टिक गर्म भोजन वितरण का भी शुभारम्भ हुआ। वहीं आज इस पर्यटन स्थल को विकसित करने की दृष्ठि से विकास के लिए 72 लाख रुपए की घोषणा भी की गई ।
कार्यक्रम स्थल में शिवरात्रि पर्व होने कारण यहां मेला भी लगा है, कार्यक्रम में यहां शासकीय स्टाल में अलग अलग विभागों की प्रदर्शनी भी लगी हुई है। जिले सहित प्रदेश के कई स्थानों से लोग यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं, मंच पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हो रही है, महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के लिए पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा भी पहुंची है।
कार्यक्रम की शुरूआत में यहां उस समय लोगों की आंखे फटी रह गई जब जिला उपाध्यक्ष वेदांति तिवारी वहां पहुंचे, मंच में जगह खाली न होने से नाराज होकर वे अचानक नीचे जमीन पर ही बैठ गए, जिसके बाद यह देखकर कर विधायक गुलाब कमरो मंच के नीचे गए और वेदांति तिवारी को उठाकर मंच पर लाए।
कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़ विधायक डाक्टर विनय जायसवाल, चिरमिरी मेयर कंचन जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, कलेक्टर डोमन सिंह, सीईओ जिला पंचायत तुलिका प्रजापति भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।