महाशिवरात्रि पर कुलेश्वरनाथ के दर्शन करने आई महिला का खुले में प्रसव

मौके पर मौजूद प्रशासनिक टीम ने दिखाई सजगता

राजिम: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व पर राजिम के भगवान कुलेश्वरनाथ महादेव में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महाशिवरात्रि के मेले के दौरान जहां भक्तों की भीड़ मंदिर की ओर उमड़ पड़ी थी वहीं, दूसरी ओर एक महिला ने खुले में ही बच्चे को जन्म दिया है। बताया गया कि महिला अपने परिजनों के साथ भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंची थी, लेकिन उसे अचानक प्रवस पीड़ा होने लगा। इसके बाद हालात को देखते हुए वहां मौजूद महिलाओं ने साड़ी के घेरकर कमरे जैसी रचना की और महिला का प्रसव कराया।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के मगरलोड ब्लाक के ग्राम चंद्रसूर निवासी ईश्वरी निषाद भगवान कुलेश्वरनाथ महादेव के दर्शन के लिए राजिम आई थी। सुबह 10 बजे जैसे ही वह त्रिवेणी संगम में स्नान कर संगम के मध्य स्थित कुलेश्वरनाथ मंदिर के नजदीक पहुंची, उसी समय उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। आसपास मौजूद महिलाओं ने उसकी स्थिति को भांपते हुए तत्काल उसे चारों ओर से घेरकर कमरे जैसी रचना की और फिर सामने मौजूद धमतरी जिले के पुलिस कंट्रोल रूम की महिला पुलिसकर्मियों को सूचना दी।

मौके पर पहुंची सूबेदार रेवती वर्मा ने अपने मातहतों की सहायता से तत्काल स्टॉपर, कपड़े व अन्य साधनों की व्यवस्था करते हुए कुछ दूरी पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के पंडाल में बैठी महिला चिकित्सकों को बुलावा भेजा। महिला चिकित्सकों ने खुले आसमान के नीचे ईश्वरी की सुरक्षित डिलीवरी कराई। ईश्वरी ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ देखकर उपस्थित सभी लोगों ने राहत की सांस लेते हुए महिला व नवजात को चेकअप व आवश्यक उपचार के लिए गोबरा नवापारा के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां ईश्वरी व उसका बच्चा फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *