भारत में अपने दोस्तों से मिलने को हैं बेताब…डोनाल्ड ट्रंप

रायपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रंप ‘बाहुबली’ अवतार में दिखाई दे रहे हैं. 1 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में राष्ट्रपति ट्रंप को रणक्षेत्र में तलवारबाजी करते हुए दिखाया गया है. ट्रंप को बाहुबली की ड्रेस में दिखाया गया है जिसमें वो जंग के मैदान में दुश्मनों से युद्ध करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप भी नजर आ रही हैं. वहीं ‘भौजी’ मिलेनिया का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने @solmenes1 के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में अपने दोस्तों से मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं. डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

वहीं छत्तीसगढ़ी टॉक शो देसी टॉक का वो वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया को भौजी कहके संबोधित किया गया है. 1 मिनट 5 सेकेंड के इस वीडियो में संदीप अखिल मिलेनिया भौजी के लिए आचार रखने के साथ उनको लाखों में एक बता रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया भौजी और आचार वाला वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

बता दें कि 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. सबसे पहले वो अहमदाबाद पहुंचेंगे. वहां पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे. वह एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो करेंगे. मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन के बाद ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन भी वहीं किया जाएगा. इस कार्यक्रम के बाद ट्रंप उसी दिन अपने परिवार के साथ आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे. आगरा में वह ताजमहल का दीदार करेंगे. अगले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में पीएम मोदी व अन्य मेहमानों से मुलाकात करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *