भोपाल : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा दे दिया। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे का दौर चल रहा है। सिंधिया का इस्तीफा भी इसी कड़ी में है, कमलनाथ पहले ही पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे चुके है।
दीपक बाबरिया ,विवेक तन्खा सहित कई पदाधिकारी भी अपने पदों से इस्तीफा दे चुके है।
हालांकि यह सभी इस्तीफे नए कांग्रेस अध्यक्ष के बनने के बाद ही स्वीकार होंगे, तब तक ये सभी पदों पर बने रहेंगे।