कलयुग के भगवान व कर्मचारी शराब पी रहे अस्पताल कार्यालय में बैठकर, वीडियो हुआ वायरल

गिरिडीह : देर रात सरकारी अस्पताल के बाहर गंभीर हालत में एक रोगी आया है और अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी शराब व कबाब के नशे में चूर हैं। ये किसी फ़िल्म का सीन नहीं है बल्कि गिरिडीह जिले के धनवार रेफरल अस्पताल की काली हक़ीक़त है। मामला तब प्रकाश में आया जब रेफ़रल अस्पताल के ही एक डॉक्टर ने कई व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी वीडियो वायरल कर दी। वीडियो में स्पष्ठ तौर पर अस्पताल के चिकित्सकों को अस्पताल कार्यालय में शराब और कबाब का आनंद लेते दिखाई दे रहे है। कुछ कर्मी कबाब खा रहे है तो कुछ कर्मी शराब भी पी रहे हैं। टेबल पर स्प्राइट का बोतल, बियर की बोतल और अंग्रेजी शराब के साथ कबाब भी रखा हुआ है। रिकॉर्डिग की गई विडियो में एक व्यक्ति यह भी कह रहे है कि सर अभी किनका ड्यूटी नीचे मरीज आया, आपलोग यहां बैठकर मजे से शराब पी रहे है और पेसेंट के परिवार वाले मेरे क्वाटर के गेट पर जाकर हल्ला कर रहा है। वीडियो वायरल होते ही एक तरफ जहां अस्पताल कर्मियों में खलबली मचा हुआ है। वही बाजार सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रो में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *