क्यूआर कोड युक्त चिप से होगी मजदूरों की पहचान
रायपुर, 25 फरवरी 2020
राज्य शासन द्वारा बंधक श्रमिक पुनर्वास योजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले के 35 बंधक श्रमिकों के लिए 14 लाख रूपए का आबंटन किया गया है। इस आशय का आदेश आज श्रमायुक्त कार्यालय इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर से कलेक्टर जांजगीर-चांपा को जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार मजदूरों और किसानों के हितों के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। मजदूरों को पलायन नीति के तहत श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित कर रोजगार उपलब्ध कराने, बच्चों की उचित शिक्षा व्यवस्था कराने और उन्हें सकुशल इनके घरों में वापस भेजने की आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं छलपूर्वक पलायन कराने के लिए दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रोजी-रोटी के लिए अन्य प्रदेश जाने वाले मजदूरों की पहचान के लिए अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान क्यूआर कोड युक्त चिप बनाने के भी निर्देश दिए थे। इससे देश के किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की जानकारी विभाग के पास रहेगी। इस क्यूआर कोड चिप में शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायी जा जाएगी।