साइबर क्राइम कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां, 6 मार्च तक करें आवेदन

पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिलीगुड़ी के लिए साइबर क्राइम कंसल्टेंट के आठ पदों को भरने के लिए आवेदन मांगें हैं। इन पदों पर नियुक्तियां अनुबंध और स्थाई आधार पर होंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए आवेदन करना होगा। जिसे छह मार्च 2020 तक स्वीकार किया जाएगा।

साइबर क्राइम कंसल्टेंट  , पद : 08
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीई/ बीटेक/ एमसीए डिग्री हो। या बीसीए/बीएससी डिग्री के साथ तीन साल का कार्यानुभव भी होना चाहिए।
मानदेय : 35,000 रुपये प्रतिमाह।

चयन प्रक्रिया :  योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया
– आवेदन के लिए वेबसाइट (e http://www.wbpolice.gov.in & www.banglarmukh.gov.in) पर लॉगइन करें।  फिर होमपेज पर सबसे नीचे वाट्स करेंट सेक्शन में  पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा।
– अब ऊपर की ओर दिए गए Advertisement for the post of Cyber Crime Consultants (Software Support Personnels) for Cyber Crime Police Station of West Bengal Police के ठीक बगल में Get Details लिंक पर क्लिक करें।

ऐसा करने पर नया पेज खुल जाएगा। ऊपर की ओर पीडीएफ फाइल का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
– विज्ञापन के नीचे आवेदन पत्र का प्रोफॉर्मा जुड़ा हुआ है। इसका ए4 साइज के पेपर पर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।  अब आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
– भरे हुए आवेदन फॉर्म को एक बार अच्छे से जांच लें। इसके बाद आवेदन के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी को ईमेल के जरिए तय पते पर भेजना होगा।
– साथ ही अपने हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन कर के ईमेल में अटैच करें।

यहां भेजें ईमेल  
igpnbr-slg@policewb.gov.in or cybercrimenbr@gmail.com

महत्वपूर्ण तिथि
ईमेल से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : छह मार्च 2020 तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *