अम्बिकापुर 26 फरवरी 2020
उपसंचालक रोजगार श्री एसपी त्रिपाठी ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में जोमेटो मीडिया प्राईवेट कम्पनी लिमिटेड अम्बिकापुर के कुनाल साहू उपस्थित रहेंगे जिसमें डिलीवरी पार्टनर के लिए 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए निर्धारित योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वेतन प्रतिमाह 8 हजार से 15 हजार रूपये तक होगा। उक्त पदों के लिए आवेदक के पास स्मार्ट फोन, मोटर सायकल, ड्राईविंग लायसेंस, बाइक का रजिस्टेªशन होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक अपने साथ शौक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक का खाता, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ 28 फरवरी 2020 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।