नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 307 पदों पर भर्तियां……

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एचईएमएम ऑपरेटर (ट्रेनी) के विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 307 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें ड्रेगलाइन ऑपरेटर, डोजर ऑपरेटर, ग्रेडर ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर, शॉवेल ऑपरेटर, पेलोडर ऑपरेटर, क्रेन ऑपरेटर और ड्रिल ऑपरेटर के पद शामिल हैं। इन पदों को शुरू में प्रशिक्षण के आधार पर एक और तीन वर्ष के अनुबंध पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 है।

ड्रैगलाइन ऑपरेटर (ट्रेनी), पद : 09 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन/एसएससी/हाई स्कूल/दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही डीजल मेकेनिक/ मोटर मेकेनिक/ फिटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होनी चाहिए।
– उम्मीदवारों के पास भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए।

डोजर ऑपरेटर (ट्रेनी), पद : 48 (अनारक्षित : 10)
ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनी), पद : 11 (अनारक्षित : 01)
डंपर ऑपरेटर (ट्रेनी), पद : 167 (अनारक्षित : 61)
शॉवेल ऑपरेटर (ट्रेनी), पद : 28 (अनारक्षित : 28)
पे लोडर ऑपरेटर (ट्रेनी), पद : 06 (अनारक्षित : 03)
क्रेन ऑपरेटर (ट्रेनी), पद : 21 (अनारक्षित : 07)
योग्यता (उपरोक्त छह पद) : मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन/एसएससी/हाई स्कूल/दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
– इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए।

ड्रिल ऑपरेटर, पद : 17 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन/एसएससी/हाई स्कूल/दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
स्टाइपेंड/वेतनमान : नियमानुसार दिया जाएगा।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) 
– न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा की गणना 30 मार्च 2020 के आधार पर किया जाएगा।
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगजनों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया 

योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क 
– सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये।
– एससी/एसटी/दिव्यांगों/ईएसएम वर्ग के उम्मीदवारों को देय नहीं है।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले वेबसाइट (http://nclcil.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ऊपर की ओर करियर सेक्शन पर कर्सर लाकर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक ”रोजगार अधिसूचना:” एचईएमएम ऑपरेटर प्रशिक्षु “संवर्ग के विभिन्न पदो मे सीधी भर्ती हेतु / Employment Notification for Direct recruitment for filling various posts pertaining to “HEMM Operator(Trainee)…” लिंक पर क्लिक करें।
– अब शीर्षक स्लाइड हो जाएगा। यहां विस्तृत रोजगार अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा।
– इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। अब विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
– अंत में सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की अंतिम तिथि : 16 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 मार्च 2020

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : http://nclcil.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *