रायपुर : देश में मोबाइल के प्रयोग करने वाले की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक यह संख्या 104 करोड़ तक पहुंच गई है। इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग साईट लोगों को मोबाइल का लत पकड़ा दिया है। ये ऐसी लत है जो लोगों की मनोदशा बिगाड़ देता है। आपको बता दें कि यह एक ऐसी लत है जिसके शिकार केवल युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग और सबसे ज्यादा बच्चे हैं। इन सभी वर्गों के लिए इस बीमारी रुपी लत से छुटकारा पाने के लिए पंजाब के अमृतसर में मोबाइल नशा मुक्ति उपचार केंद्र खोला गया है।
देश का पहला मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र है यह
यह देश का पहला केंद्र है जहां मोबाइल के प्रयोग से छुटकारा पाने के लिए इलाज किया जाएगा। अमृतसर में केंद्र का संचालक के मनोचिकित्सक ने दावा किया है कि यह देश का पहला मोबाईल नशा मुक्ति उपचार केंद्र है। इससे पहले बेंगलुरु में इंटरनेट नशा केंद्र खुले है लेकिन किसी राज्य में अबतक मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र नहीं खुला है।