सासारामः बिहार में मानसून पूर्ण रूप से प्रभावी है। राज्य के हर जिले में बारिश हो रही है। एक तरफ जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरे तरफ बारिश कुछ लोगों के लिए परेशानी का शबब बन गया है। सोमवार को सासाराम के तुतला भवानी झरना में कुछ लोग नहा रहे थे। लेकिन पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण झरने का जलस्तर बढ़ गया, जिससे लोगों के डूबने की स्थिति पैदा हो गई। लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाई और हाथ से हाथ जोड़ कर पानी से सुरक्षित बाहर निकल आए। घटना सासाराम के तिलौथू स्थित तुतला भवानी झरना की है। बता दें कि झरने में कुल 60 लोग फंसे हुए थे, जिसमें सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
पिकनिक जाने वाले सभी समूहो को सावधानी व सुरक्षा नियमों का पालन करने की दी गई हिदायत।