दुर्ग. तीन दिन के लंबे इंतेजार के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ उपसचिव सौम्या चैरसिया (Soumya Chaurasia) आखिरकार अपने घर पहुंचीं. सौम्या रविवार रात करीब 8 बजे अपने सूर्या रेसिडेंसी निवास पहुंची. यहां उन्होंने अपने आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा घर को सील किए घर को देखा. इसके बाद वो अपनी माता के निवास अपार्टमेंट नम्बर 104 पहुंची. मीडिया से चर्चा करते हुए सौम्या ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों से चर्चा हुई है, सोमवार सुबह घर में लगाई गई सील को तोड़ा जाएगा. तो वहीं सौम्या के पति सौरभ मोदी ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद लीगल एडवाइस लिया जा रहा है.
लगातार हो रही पूछताछ
मिली जानकारी के मुताबिक cm की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया से आयकर विभाग की टीम गहन पूछताछ कर रही है. आईटी विभाग के अधिकारी पिछले 6 घंटों से पूछताछ कर रही है. अधिकारी कंप्यूटर (Computer) और लेपटॉप (Laptop) भी खंगालने कर रहे हैं. सौम्या की मांग के मुताबिक नया पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क भी मंगवा लिया गया है. फिलहाल बताया जा रहा है कि आवश्यक कागजातों की जांच अधिकारी कर रहे हैं. बता दें कि सोमवार सुबह तकरीबन12 बजे से आयकर विभाग के अधिकारी सौम्या के घर पहुंच गए थे. टीम के साथ महिला अधिकारी भी मौजूद हैं. तो वहीं घर के बाहर सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है.
राजधानी raipur में हुए छापामार कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को कई ऐसे दस्तावेजी साक्ष्य मिले है जिसके आधार पर ईडी यानी की प्रवर्तन निदेशालय जांच करेगी. इसमें बेनामी संपत्ति, फर्जी कंपनी, फर्जी एकाउंट सहित अन्य साक्ष्य शामिल है. जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों बीजेपी के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने आयकर विभाग को लिखित शिकायत कर कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत की थी. इसके बाद आयकर की कार्रवाई के पहले ही दिन यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि ed भी या तो कार्रवाई कर रही है या आने वाले दिनों में करेगी. मगर ईडी के अधिकारियों के इकबालिया बयान से यह तय हुआ कि पूरे छापामार कार्रवाई की समानांतर रिपोर्ट ईडी को भेजी जा रही है.