धोनी के नाम से गूंज उठा स्टेडियम, IPL के लिए अभ्यास करने उतरे CSK कप्तान माही

महेंद्र सिंह धोनी का सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से पहले अभ्यास सत्र के दौरान एम ए चिदंबरम स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। धोनी अपने करिअर को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच अभ्यास के लिए पहुंचे। पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि क्योंकि इस पूर्व भारतीय कप्तान ने तब से कोई मैच नहीं खेला लेकिन अब माही इंडियन प्रीमियर लीग से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो चुके हैं।

धोनी जब स्टेडियम में पहुंचे तो ‘धोनी, धोनी’ के नारे गूंजने लगे। उन्होंने कुछ जोरदार शॉट लगाकर अपने प्रशंसकों को प्रसन्न किया। चेन्नई के खिलाड़ियों का अभ्यास देखने के लिये यहां सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

बता दें कि आखिरी बार धोनी क्रिकेट के मैदान में पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ही नजर आए थे, उसके बाद उन्होंने किस भी सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से भाग नहीं लिया। ऐसे में जब एक बार फिर से धोनी चेन्नई में पहुंचे तो क्रिकेट फैंस ने उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। धोनी एक बार फिर से बस की अपनी पिछली सीट पर ही बैठे नजर आए।

चेन्नई के जिन खिलाड़ियों ने सोमवार को अभ्यास में भाग लिया उनमें अंबाती रायडु, मुरली विजय, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर और एन जगदीशन शामिल थे। आईपीएल का उदघाटन मैच 29 मार्च को चेन्नई और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *