छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ी सिनेमा के गलियारों में लीजेंड रजनीश झांझी जी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं अब उनके बेटे अपकमिंग सुपरस्टार लक्षित झांझी सिनेमा में कदम रख रहे है । इंटरनेशनल फिल्म स्कूल जो की साऊथ सुपरस्टार नागार्जुन जी का है वहाँ से सिनेमा की गहन शिक्षा ले रहे लक्षित झांझी अब 2020 में मोर छैन्या भुइन्याँ के राजस्थानी वर्शन से बतौर मेन लीड हीरो कार्तिक के पात्र से धमाकेदार डेब्यू कर रहे हैं लक्षित झांझी की सिनेमाई शुरुवात वैसे बतौर बाल कलाकार सिल्वर जुबली फिल्म ‘झन भूलव माँ बाप ला’ से साढ़े 3 वर्ष की उम्र में हो गई थी ‘गदर मताही’ में भी उन्होने भुमिका की थी । दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई से 12th करने के बाद विधिवत सिनेमा की स्नातक शिक्षा के लिये हैदराबाद चले गए जहाँ अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल आफ फिल्म एण्ड मिडिया में शिक्षा के दौरान ही उन्हे ‘मोर छैन्या भुइन्याँ’ के राजस्थानी वर्शन में काम का प्रस्ताव मिल गया अभिनय-नृत्य में महारथ सिक्स पैक बॉडी रखने वाले लक्षित झांझी सिनेमा के आल राउंडर हैं, वो फिल्म एडिटिंग, एनिमेशन, ग्राफिक्स में भी सुपर्ब है और अपना यू ट्यूब चैनल LAKSHIT JHANJI के नाम से कुछ वर्ष पूर्व शुरू कर चुके हैं । स्पोर्टि फिटनेस और सिनेमा को गंभीरता से समझना उनका मेन टूल है ।
‘मोर छैन्या भुइन्याँ’ के राजस्थानी वर्शन के निर्माता श्री अंजन हरलालका जी तथा निर्देशक मनोज कुमार पांडेय जी है जो निर्देशन का लम्बा अनुभव रखते हैं । लक्षित “छोलीवूड युग” की शुरुवात करने वाले निर्माता-निर्देशक श्री सतीश जैन जी को सादर प्रणाम करते हुए कहते हैं कि साड़े तीन वर्ष की उम्र में सिनेमा का जो बीज उन्होनें रोपित किया था,,,आज मै बस वही हूँ । जी एल प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म प्रोडक्शन नम्बर 1 है,,जिसका टाईटल बाद में घोषित किया जाएगा,,,जल्द ही लक्षित झांझी छत्तीसगढ़ में भी अपनी प्रतिभा की पताका लहराएंगे फिलहाल छत्तीसगढ़ का ये नया नायक राजस्थानी भाषा मे बनने वाली फिल्म छैन्याँ भुइन्याँ से डेब्यू कर अपना जलवा बिखेरने को तैयार है ।
आज 3 मार्च 2020 को जयपुर राजस्थान में फिल्म मुहुर्त वा पूजा संपन्न हुई, साथ ही फिल्मांकन भी प्रारंभ हो चुका है,,इस प्रतिभाशाली युवा का फिल्म उद्योग में स्वागत है । छोलीवूड फिल्म इन्डस्ट्री उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।