रायपुर, 03 मार्च 2020
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह को नियुक्त किया है। डॉ. बंश गोपाल सिंह का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी। उनकी नियुक्ति पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, अधिनियम 2004 (छ.ग. संशोधन अधिनियम, 2010) की धारा 9 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।