छत्तीसगढ़ के किसान पहनते हैं ऐसा जैकेट….
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया। इस दौरान एक अलग ही बात देखने को मिला। बजट पेश करने के दौरान सीएम भूपेश बघेल कुर्ता पैजामा के साथ जैकेट पहने हुए नजर आए। दरअसल भूपेश बघेल बजट प्रस्तुत करते समय जो जैकेट पहनी थी वो छत्तीसगढ़ी गमछे से बना हुआ है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में आमतौर किसान ऐसा जैकेट पहनते हैं।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल खुद एक किसान परिवार से आते हैं। वे पहले भी अपने भाषण के दौरान किसान पुत्र होने की बात कह चुके हैं। किसान पुत्र होने छवि उनके कार्यकाल में देखने को मिलती है। सीएम भूपेश बघेल ने शपथ लेने के साथ ही किसानों को कर्जमाफी की सौगात दी थी। वहीं, बजट में भी किसानों को कई सौगातें मिली है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बजट प्रस्तुत करते समय जो जैकेट पहनी थी वो छत्तीसगढ़ी गमझे से बनी थी। जो आमतौर पर किसान पहनते हैं।
गौरतलब है कि भूपेश बघेल ने आज 75 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में भूपेश बघेल ने किसान, युवा, महिला और कर्मचारी वर्गोें के लिए कई अहम घोषणाएं की।