रायपुर : वर्षा ऋतु में पशओं को संक्रामक रोग जैसे गलघोंटू एवं एकटंगी से बचाने के लिए रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण कार्यक्रम मई एवं जून एक माह चलाया गया। अब तक कुल 17.51 लाख पशुओं में गलघोंटू एवं 4.6 लाख पशुओं में एकटंगिया रोग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक टीकाकरण कार्य किया गया है।
संचालक पशु चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खुरहा-चपका रोग चौपाया पशुओं में तेजी से फैलता है, जिससे दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्पादन एवं कार्यवाहक पशुओं की कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव डालता है। इस रोग से बचाने हेतु प्रदेश के चौपाया पशुओं में शत्-प्रतिशत टीकाकरण दो चरणों में प्रतिवर्ष किया जा रहा है। इस वर्ष प्रथम चरण में 112.92 लाख पशुओं का टीकाकरण लक्षित किया गया है। प्रथम चरण हेतु सघन टीकाकरण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई 2019 सुनिश्चित की गई है। अब तक कुल 9.76 लाख पशुओं में टीकाकरण किया गया है।