राशि के अनुसार जानिए किस रंग के कपड़े पहनकर खेलना है होली

होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगों में रंग खिल जाते हैं’ यह गाना तो आप सभी को याद ही होगा. होली के दिन रंगों का बड़ा ही महत्व होता है. इस दिन लोग एक दूजे को रंगों में रंग देते हैं लेकिन अगर यही रंग राशि के अनुसार हो तो किस्मत बदल सकती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपका लकी रंग क्या है. जी दरअसल  होली पर अगर आप राशि के अनुसार अपने लकी कलर के कपड़े पहनकर रंग खेलेंगे तो आपकी खुशियां दोगुनी होने के साथ ही ग्रह दोष भी दूर होंगे और सुख समृद्धि में भी वृद्धि होगी.

1.मेष राशि – आपको होली पर लाल रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए.

2.वृषभ राशि – आपको होली पर सफेद रंग या बेंगनी और नारंगी रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए.

3.मिथुन राशि – आपको होली पर हरे रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए.

4.कर्क राशि – आपको होली पर सफेद रंग के कपड़े पहनकर होली खेलनी चाहिए.

5.सिंह राशि – आपको होली पर पीले रंग या नारंगी रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए.

6.कन्‍या राशि – आपको होली पर हरा और भूरा रंग या फिर लाल और पीले रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए.

7.तुला राशि – आपको चटख रंगों की बजाए हल्‍के रंग के जैसे सफेद, गुलाबी और आसमानी रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए.

8.वृश्चिक राशि – आपको लाल, नारंगी, केसरिया और पीले रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए.

9.धनु राशि – आपको लाल और पीला रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए.

10.मकर राशि – आपको नीले या फिर काले रंग के कपड़े पहनकर होली खेलनी चाहिए.

11.कुंभ राशि – आपको बैंगनी, काले और नीले रंग के कपड़े पहनकर होली खेलनी चाहिए.

12.मीन राशि – आपको पीले रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *