धान की 42 प्रतिशत बोनी पूर्ण, अब तक 5 लाख 85 हजार क्विंटल बीज एवं 4 लाख 9 हजार मीट्रिक टन खाद का वितरण

रायपुर : खरीफ मौसम में खेत-खलिहानों में बोनी का कार्य तेजी से चल रहा है। राज्य में धान की फसल के लिए 3677.00 हजार हेक्टेयर में बोनी के लक्ष्य के विरूद्ध अबतक 1546.92 हजार हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है, जो कुल बोनी का 42 प्रतिशत है। खरीफ सीजन में विभिन्न किस्म के 8 लाख 50 हजार 550 क्विंटल बीज लक्ष्य के विरूद्ध 7 लाख 77 हजार 441 क्विंटल बीज का भण्डारण कर अब तक 5 लाख 85 हजार 679 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है। इसी प्रकार 10 लाख 50 हजार मीट्रिक टन उर्वरक लक्ष्य के विरूद्ध 8 लाख 83 हजार 888 मीट्रिक टन भण्डारण कर 4 लाख 9 हजार 441 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में धान का प्रस्तावित रकबा 3677.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 1546.92 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। मक्का का प्रस्तावित लक्ष्य 230.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध बोनी 81.13 हजार हेक्टेयर एवं ज्वार, कोदो कुटकी एवं अन्य लघु धान्य का लक्ष्य 81.57 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध बोनी 1.17 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। प्रदेश में अनाज का कुल निर्धारित लक्ष्य 3988.57 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 1629.22 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। राज्य में दलहन का प्रस्तावित लक्ष्य 391.78 हजार हेक्टेयर है जिसके विरूद्ध अभी तक कुल दलहन 24.56 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। जिसमें अरहर 150.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध बोनी 11.32 हजार हेक्टेयर, उड़द 170.30 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 9.24 हजार हेक्टेयर, मूंग 30.50 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 3.99 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है एवं कुल्थी 40.98 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध बोनी 0.01 हजार हेक्टेयर है। तिलहन का प्रस्तावित लक्ष्य 295.65 हजार हेक्टेयर है जिसके विरूद्ध अभी तक तिलहन 55.97 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। जिसमें मूंगफली 65.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध बोनी 9.81 हजार हेक्टेयर, तिल 40.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध बोनी 1.48 हजार हेक्टेयर एवं सोयाबीन 120.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 44.68 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है।
रेशे वाले एवं अन्य साग-सब्जियों के फसलों के अंतर्गत प्रस्तावित लक्ष्य 144.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 35.53 हजार हेक्टेयर में बोनी की जा चुकी है। इस प्रकार खरीफ मौसम का कुल प्रस्तावित लक्ष्य का 4820.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 1745.28 हजार हेक्टेयर में बोनी का कार्य हुआ है जो प्रस्तावित लक्ष्य का 36 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *