स्वच्छता एवं सुपोषण की शपथ बच्चों एवं महिलाओं को दिलाई गयी
कोण्डागांव, 16 मार्च 2020
2 अक्टूबर से प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के गर्म पौष्टिक भोजन की महक अब अतिसंवेदनशील ग्राम बेचा से भी आने लगी है । विगत दिनों जिले के विकासखंड कोण्डागांव के ग्राम बेचा में ‘नावा बेस्ट नार्र‘ के अंतर्गत विशेष पहल के अंतर्गत लक्षयित एनिमिक महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को गर्म पौष्टिक भोजन खिलाया गया। ज्ञात हो कि ग्राम बेचा के अंतर्गत लगभग 1 हजार की जनसंख्या निवासरत है, जिसमे 60 महिलाओं में 11 ग्राम से कम रक्त एवं 10 बच्चे मध्यम गम्भीर कुपोषित पाए गए हैं। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के निर्देश पर ग्राम के नोडल अधिकारी प्रकाश बागड़े द्वारा प्रयास करते हुए सरपंच शामबती कोर्राम, उपसंरपच बजर सिंह कश्यप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति कश्यप, राजमती कोर्राम, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ममता गढपाले एवं मितानिन सुदनी कोर्राम के सहयोग से ग्राम में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान प्रारम्भ करने की योजना बनाई। इसके लिए ग्राम में खालेपारा, बँग्लापारा, उपरपारा की महिलाओं को गर्म पौष्टिक भोजन प्रतिदिन खिलाने की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं को स्वच्छता एवं सुपोषण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान बारिश की भी हल्की फुहार पड़ती रही परन्तु कार्यक्रम अनवरत जारी रहा।