भोपाल 16 मार्च 2020। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले रविवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य के कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए राज्य सरकार ने 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया था। कैबिनेट के फैसले के 24 घंटे के भीतर आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश सरकार सियासी संकट के बीच बुलेट रफ्तार से फैसले ले रही है।
जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने जुलाई 2019 से छठवें वेतनमान में 10 फीसदी और सातवें वेतनमान में 5 फीसदी डीए की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश में अभी तक छठवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को 154% और सातवें वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिला करता था।
नये आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2019 से अब छठवें वेतनमान के कर्मचारियों को 164 प्रतिशत और सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 17 प्रतिशत डीए मिलेगा। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का भुगतान अप्रैल महीने में मिलने वाले वेतन से मिलेगा। हालांकि जुलाई से मिलने वाले एरियर्स के बारे में अभी को आदेश जारी नहीं किया है। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि 8 महीने के एरियर्स की राशि को लेकर निर्देश अलग से जारी किया जायेगा।