श में 21 दिन के लॉकडाउन का आज चौथा दिन है। ऐसे में दिल्ली से सटे सीमावर्ती इलाकों के बस अड्डों पर इतनी भीड़ जमा हो गई है जो लॉकडाउन के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाता है। गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो पर जहां तक आपकी नजर जाएगी सिर्फ भीड़ ही भीड़ दिखाई देगी। इस दौरान लोगों को खाने-पीने की परेशानी न हो इसके लिए कई हाथ सामने आए हैं।
दूर-दूर से पैदल चलकर दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे और कौशांबी बस अड्डे पहुंचे थके हुए लोगों को केएन पाण्डेय (पूर्व प्रभारी) कांग्रेस प्रचार समिति उत्तर प्रदेश एवं संयोजक- पुर्विया जन जागरण अभियान ने उन लोगों के बीच दूध, केला, सेव, बिस्कुट एवं ब्रेड बांटे।
लॉकडाउन की घोषणा और घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंधित करने के बाद ज्यादातर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के रोजमर्रा के कामगार, दिहाड़ी मजदूर अपने पारिवार एवं मासूम बच्चों के साथ पैदाल अपने घर की ओर चल दिए।