शिवरीनारायण : जिस्मफरोशी के धन्धे का पर्दाफाश, एक महिला दलाल 2 युवती और 1 युवक सहित चार गिरफ्तार, महिला दलाल के घर में चल रहा था धन्धा, मुखबिर कि सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीटा एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई, जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 बस स्टैण्ड मोहल्ले में जिस्मफरोशी होने की सूचना शिवरीनारायण पुलिस को लगातार मिला रही थी,मुखबिर की सूचना के आधार पर शिवरीनारायणपुलिस ने आज टीम बना कर महिला दलाल के घर में दबिश दी, और महिला के घर के कमरे में दो युवती व एक युवक को संदिग्ध हालात में पकड़ा, और कमरे से आपत्तिजनक सामग्री व 3 मोबाईल व 1500 रूपए नगद जब्त किया है, पकड़ी गई दो युवतियों में से एक युवती मुंगेली जिले की रहने वाली है, और दूसरी युवती कोरबा जिले के दीपका की रहने वाली है, वहीं युवक मुलमुला थाना क्षेत्र के गांव चोरभट्टी का रहने वाला है, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ।
बाईट- 01 अभिषेक पैकरा( प्रशिक्षु डीएसपी शिवरीनारायण थाना )
रिपोर्ट बसंत चंद्रा