कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इसके बावजूद लोगों के बीच यह महामारी तेजी से पांव पसार रही है. पंजाब, हिमाचल समेत कई राज्यों में कई लोग हताश होकर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आत्महत्या तक कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच एक राहत की खबर है. छत्तीसगढ़ में मरीजों का रिकवरी दर 90 प्रतिशत है. यानी 10 में से 9 मरीज ठीक हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ में COVID-19 के दस मरीजों में से नौ मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इसलिए अब सिर्फ एक मरीज बचा है जो COVID-19 संक्रमित है. विशेषज्ञ डॉक्टर्स की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है. बाकी सभी मरीज अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं.’
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इससे पहले लोगों से खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखने की भी अपील की थी. 15 मार्च को जब प्रदेश में पहला कोरोना संक्रमित केस उजागर हुआ था, तभी से मंत्री काफी सक्रिय रहे हैं. वो बार-बार लोगों से घरों में रहने और बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील करते रहे हैं.