तीन बंदरों की मौत के बाद, 25 से 30 कुत्तों के भी मरने की खबर, डाक्टर जता रहे हैं वायरस की आशंका

मुंगेली। कोरोना के बीच मुंगेली में 3 बन्दरों सहित दो दर्जन से ज्यादा कुत्तों के मरने की खबर आ रही है. इतनी बड़ी तादाद में जानवरों की मौत से हड़कंप मच गया है. गांव में अज्ञात वायरस की आशंका से दहशत का माहौल है.

यह पूरा मामला सरगांव इलाके के मदकू गांव का बताया जा रहा है. गांव वालों का कहना है कि 25 से 30 कुत्तों की मौत हुई है. इतनी बड़ी तादाद में जानवरों के मरने की खबर से पशु विभाग और वन विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं. गांव के सरपंच राजेश धृतलहरे के मुताबिक गांव में करीब दो दर्जन कुत्तों की मौत हुई है.

वहीं डीएफओ कुमार निशांत बंदरों की मौत पर कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर बंदर आपस में झगड़ा करने से मर गए हैं. हालांकि कुत्तों के शवों का पीएम नहीं हो पाया है.

वहीं पशु विभाग ने पशुओं की मौत की वजह पर्वो नाम के वायरस से होने की आशंका जताई है. पुशु चिकित्सक केपी मरावी का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में कुत्तों के मरने की जानकारी मिली है, कल सूचना की तस्दीक कराई जाएगी जिसके बाद ही इस मामले में कुछ कह पाऊंगा. डॉक्टर ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *