जन्मदिन पर कोई आयोजन नहीं किया गया, राज्यपाल ने संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं ली
रायपुर, 10 अप्रैल 2020
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने ट्विटर, मैसेज, दूरभाष तथा अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से जन्मदिन की शुभकामनाएं स्वीकार की। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि वे इसी तरह राष्ट्र की सेवा करते रहें। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा कि ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वह आपको अच्छा स्वास्थ्य, समृद्धि व संतोष प्रदान करे और राष्ट्र की सेवा में अनवरत प्रयासरत रहें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरी कामना है कि सदैव जनकल्याण और राष्ट्रसेवा में समर्पित रहकर आपने जिन मानदंडों को स्थापित किया है, उनसे प्रदेशवासी अधिक से अधिक लाभान्वित हों और आपके मार्गदर्शन में राज्य विकास की नित नई ऊंचाईयों को छूता रहे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जन्मदिन की बधाई देते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की। उन्होंने कहा- आपके प्रतिपालकत्व में प्रदेश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ें, आपके संरक्षण में लोकतांत्रिक मूल्यों की गरिमा और अधिक बढ़े, ऐसी हम सब कामना करते हैं। राज्यपाल ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण तथा समस्त नागरिकों को जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद दिया और देश-प्रदेश के नागरिकों को कोविड-19 से लड़ने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
राज्यपाल सुश्री उइके को त्रिपुरा के राज्यपाल श्री रमेश बैस, केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, श्री अर्जुन मुण्डा, सुश्री रेणुका सिंह, श्री रामविचार नेताम, सुश्री सरोज पाण्डेय, सांसद श्री संतोष पांडे, श्री जुएल ओराम, राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, नेताप्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, विधायक श्री मोहन मरकाम, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक सर्वश्री अमर अग्रवाल, महेश गागड़ा, देवजीभाई पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थीगण और अनेक नागरिकों ने ट्वीट और मैसेज के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।