हजारीबाग : झारखंड में लड़कियों के घटते अनुपात चिंताजनक है, इस अनुपात को बढ़ाने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। हजारीबाग में सदर अस्पताल में पहली बच्ची के बाद दूसरी बच्ची को जन्म देने वाली एक महिला को ढोल बाजो से जिला प्रशासन के अधिकारी के द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही पूरे हर्षोल्लस के साथ घर भेजा गया। सरस्वत आल में बरही की रहने वाली महिला लक्ष्मी देवी ने रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया, पूर्व से भी इस महिला की एक बच्ची थी, इसकी जानकारी मिलने के बाद उप विकास आयुक्त विजया जाधव के निर्देश पर महिला का सम्मान समारोह सरस पाल में किया गया, जिसमें डीपीओ सिविल सर्जन कृष्ण कुमार, महिला चिकित्सक डॉ स्नेह लता समेत कई लोग मौजूद थे। अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में जहां प्रसूता का सम्मान किया गया वही प्रसूता को ढोल बाजे के साथ ममता वाहन से यहां से विदा किया गया। सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि झारखंड में घटता लिंगानुपात समाज के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है, जिस को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि किसी को ऐसा ना लगे की बेटियां बोझ है। ऐसे कार्यक्रम लगातार बुलाए जाते रहेंगे महिला चिकित्सक डॉक्टर स्नेह लता ने बताया कि अनुपात में कमी या कन्या भूण हत्या हजारीबाग ही नहीं बल्कि देश के लिए भी चिंताजनक है।
दूसरी बेटी होने पर अस्पताल ने गाजे बाजे के साथ विदा जच्चा-बच्चा को
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/07/IMG-20190716-WA0060.jpg)