प्रिय पाठको,
आज मंगलवार 16 व 17 जुलाई मध्य रात्रि को चंद्र ग्रहण का प्रभाव 1:32 से आरंभ हो जाएगा और ग्रहण का मध्य काल का जो समय है वह 3:00 बजकर के 1 मिनट पर रहेगा तथा ग्रहण का मोक्ष काल 4:30 पर रहेगा इस प्रकार ग्रहण काल 1:32 से 9 घंटा पहले सूतक चालू हो जाएगा जो मंगलवार 16 जुलाई को संध्या 4:32 बजे से चालू होगा।
आइए जानते हैं कि इस ग्रहण से कैसे बचा जाए सूतक काल लगने के बाद से किसी भी खाने-पीने वस्तुओं का सेवन निषेध माना गया है परंतु आप सूतक लगने से पहले पानी और खाने पीने की वस्तुओं में तुलसी का पत्ता डालकर उन वस्तुओं को सूतक के प्रभाव से बचा सकते हैं तथा सूतक काल में भी इनका सेवन किया जा सकता है।
गर्भवती महिलाओं को इस ग्रहण काल में अपना विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ऐसे समय में गर्भवती महिलाओं का ना तो बाहर निकलना चाहिए और ना ही कहीं आना जाना करें गर्भवती महिलाएं इस ग्रहण सूतक काल में नाही सोए तथा किसी भी चाकू छुरी अथवा सुई इत्यादि वस्तुओं का इस्तेमाल से बचें अन्यथा बच्चे के शरीर में इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण की छाया से भी दूर रहे तथा बैठने और लेटने की स्थिति में भी अपना पैर मोड़ कर ना बैठे।
चंद्र ग्रहण के सूतक काल से लेकर समाप्ति काल तक कोई भी व्यक्ति इस बीच स्नान से बचे तथा पूजा पाठ नहीं करें ग्रहण समाप्ति के पश्चात जल में तुलसी पत्ता डालकर स्नान करना चाहिए चंद्र ग्रहण के समय महामृत्युंजय जाप का जप मन ही मन करना चाहिए।
* अब ज्योतिष से संबंधित और भी जानकारी हर गुरुवार को इसी पेज पर देखें।
Astro Raju chhabra(devendre singh)
“”Kundli specialist”” Falit jyotish
Contact .Mb – 07747066452 , 7000029286