सरकार पेंशन में नहीं करेगी कोई कटौती…….

दिल्ली। केंद्र सरकार ने उन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहाकि सरकार का पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार इस संबंध में किसी भी तरह के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं कर रही है।
दरअसल, सरकार को यह स्पष्टीकरण इसलिए देना पड़ा क्योंकि ऐसी अफवाहें उड़ी थी कि सरकार पेंशन कम करने या उसे रोकने पर विचार कर रही है। इसके बाद हरकत में आते हुए सरकार ने तुरंत स्पष्टीकरण जारी किया। अब वित्त मंत्रालय के ट्वीट के बाद स्थिति साफ हो गई है।
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ऐसी रिपोर्ट है कि केंद्र सरकार के पेशनभोगियों की पेंशन में 20 प्रतिशत की कटौती की जा रही है। यह खबर पूरी तरह गलत है। पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी। यह स्पष्ट है कि वेतन और पेंशन सरकार के नकदी प्रबंधन संबंधी निर्देशों से प्रभावित नहीं होगी।’ मंत्रालय के ट्वीट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी शेयर किया है। गौरतलब है कि इस अफवाह के बाद देश के करीब 66 लाख पेंशनर्स में अफरातफरी मच गई थी। अब देश के लाखों पेंशनर सुकून की सांस ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *