कवर्धा। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की टीम ने लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त की है। कंटेनर से शराब की सप्लाई की जा रही थी। वहीं कवर्धा पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर पूछताछ किया। जिसके बाद 800 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया। इसकी कीमत 38 लाख रुपए बताई गई है।
जानकारी के अनुसार अंग्रेजी शराब से भरी कंटेनर मध्यप्रदेश के धार से निकलकर अरुणाचल प्रदेश जा रही थी। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि गलत रूट में ले जाने से कंटेनर जब्त हो गया। इस बीच आबकारी विभाग ने आशंका जताई है कि लॉकडाउन में अवैध शराब खपाने की तैयारी पर यह कार्रवाई की गई।
फिलहाल अभी इसकी जांच की जा रही है। ड्राइवर से पूछताछ कर चल रही है। जिसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा।