नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक खुदकुशी करने के इरादे से अस्पताल की तीसरी मंजील पर चढ़ गया। हैरान करने वाली बात यह है कि युवक ने रेस्क्यू टीम को धमकी देते हुए अपनी कलाई काटने की बात कही। वहीं, मरीज को अधिकारियों पर थूकते हुए देखा गया है। हालांकि इन हरकतों के बावजूद उसे बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर तीन बजे की है, जब दिल्ली फायस सर्विस के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मरीज सफदरजंग अस्पताल की तीसरी मंजिल के वॉर्ड नंबर-29 की खिड़की से बाहर कूद कर जान देने का प्रयास कर रहा है। मामले की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने देखा कि मरीज खिड़की पर चढ़कर कह रहा था कि वह कोरोना पॉजिटिव है और अगर कोई उसके करीब आया तो वह अपनी कलाई काट कर जान दे देगा।