नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कोहराम के बीच एक अच्छी खबर आई है। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते गोवा ने कोरोना को मात देने वाला पहला राज्य बन गया है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। जिसमें कहा कि अब गोवा कोरोना मुक्त हो गया है।
बताया कि सभी संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया है। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि 3 अप्रैल के बाद से एक भी कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि शून्य का वास्तव में बहुत मूल्य है।
मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गोवा में सभी COVID19 पॉजिटिव मामले अब नेगेटिव हैं। हमारे डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए जोखिम भरा काम किया।
गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले बढ़कर 15,712 हो गए हैं। इनमें से कुल 507 मरीजों की मौत हो चुके हैं। वहीं, गोवा में कुल 7 मरीज सामने आए थे। जिनमें से सभी पूरी तरह से ठीक हो गए। एक भी मरीज की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई जो की एक अच्छी खबर है।