मनेंद्रगढ़ : विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भलौर में चल रहे पोल्ट्री फार्म से होने वाले प्रदुषण व गंदगी से निजात दिलाने के लिये भाजपा नेता धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो को ज्ञापन सौंपा गया।तथा उन्होंने इस संदर्भ में बताया है कि इन दिनों गांव में संचालित मुर्गी फॉर्म से निकलने वाली गन्दगी तथा मख्खियों से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं फॉर्म से निकलने वाली बदबू से रहना खाना दुर्भर हो गया है विदित हो कि फॉर्म के पास शिक्षण संस्थाएं भी संचालित हो रही है जिनमें सैकड़ो बच्चे पढ़ते हैं।तथा इस विषय पर मुक्ति दिलाने हेतु राज्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की गई है
रिपोर्ट संतोष तिवारी