चिखली मे हत्या मामले को पुलिस ने सुलझाया एक आरोपी को गिरफ्तार

राजनांदगांव : जिले के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 65 वर्षीय देव कुंवर बाई की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है..दरअसल बीते 6 जून को चिखली पुलिस चौकी में प्रार्थी मनीष देवांगन के द्वारा अपनी नानी 65 वर्षीय देवकुंवर बाई की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर घर से सोने और चांदी के जेवरातों की चोरी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया था घटना की सूचना मिलने के बाद चिखली पुलिस चौकी सहित कोतवाली थाना और साइबर सेल प्रभारी मौके पर पहुंचे..इसके बाद मृतिका के गले में नाखून के निशान देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हुआ इसमें आरोपी की पताशाजी के लिए एक टीम बनाई गई..हत्या के आरोपी की पताशाजी कर रही पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति के द्वारा शहर के बसंतपुर महामाया चौक के पास पुराना सोने और चांदी के आभूषणों को बेचने ग्राहक तलाश जा रहा है..सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पीर मोहम्मद को हिरासत में लिया पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 6 जून को देवकुंवर बाई की हत्या करना स्वीकार किया है।

वहीं पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी पीर मोहम्मद भिलाई के शारदा पारा कैंप नंबर-2 का निवासी है,जो वर्तमान में राजनांदगांव शहर के पेन्ड्री क्षेत्र में रहता था..आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने देवकुंवर बाई के घर की दो-तीन दिनों तक रेकी की जिसमें उसको जानकारी मिली थी कि मृतिका के पास हजारों रुपए हैं..वह 6 जून की दोपहर लगभग 1-2 बजे सुनसान पाकर मृतिका के पीछे पीछे गया और जैसे ही वह घर के अंदर घुसी तो उसके पीछे आरोपी भी घुस गया..इसके बाद उसने देवकुंवर की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके द्वारा पहने हुए सोने के टॉप्स, गले में सोने का पत्ती और अलमारी के लॉकर तोड़कर उसमें रखे हुए सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली..आरोपी पीर मोहम्मद के द्वारा चोरी किए गए सामान को शहर के गठुला नाला के समीप गड्ढे में गड़ा कर रखा गया था..जिसे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया है पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *