रायपुर : जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने एकजुट रायपुर : डोनेशन ऑन व्हील्स ‘ से जुड़ रही हैं कई संस्थाएं

जिला जनसंपर्क कार्यालय

 

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुर

रायपुर, 22 अप्रैल 2020

कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन के निर्देश पर जरूरमंदों तक राहत पहुंचाने के लिए पूरा शहर एकजुट हो रहा है। आज परोपकार फाउंडेशन के सदस्यों ने 25 सौ राहत पैकेट “डोनेशन आॅन व्हील्स” पर अन्नदान किया।

इस अभियान का नेतृत्व कर रहे नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि आज आज परोपकार फाउंडेशन के अलावा पीडब्लूडी द्वारा 300 राहत पैकेट और कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व पर रायपुर कम्प्यूटर एसोसिएशन द्वारा 100 राहत पैकेट, बालाजी फू्रट्स मार्केट लालपुर द्वारा 150 राहत पैकेट, रायपुर प्लेवुड एसोसिएशन द्वारा 200 राहत पैकेट, श्रीराम वेजिटेबल मार्केट डूमरतराई द्वारा 200 राहत पैकेट, डूमरतराई किरण एंड अनाज मार्केट द्वारा 300 राहत पैकेट, रायपुर आयरन एंड स्टील एसोसिएशन द्वारा 500 राहत पैकेट डोनेशन आॅन व्हील्स पर प्रदान किए गए। वहीं छत्तीसगढ़ दाल मिल एसोसिएशन ने 500 किलोग्राम दाल व गुढ़ियारी थोक व्यापारी संघ ने 700 किलोग्राम आटा जिला प्रशासन द्वारा इस हेतु नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल के नेतृत्व में स्वयंसेवी संस्था आभास फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने यह अन्नदान प्राप्त किया। परोपकार फाउंडेशन अब तक 5 हजार राहत पैकेट अन्नदान कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *