रायपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 की महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ में दूसरी बार मेडिकल राहत सामग्री पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना के विमान की मदद ली गयी. वायुसेना का डॉर्नियर विमान गुरुवार को मेडिकल राहत सामग्री लेकर रायपुर पहुंचा. शाम 6:15 पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर मेडिकल सामग्री लेकर विमान उतरा. इस विमान में कुल 140 किलोग्राम मेडिकल राहत सामग्री लायी गयी, जिसमें टेस्टिंग किट और अन्य मेडिकल सामग्री है. मेडिकल राहत सामग्री पहुंचाने वाली सभी उड़ानों को लाइफ लाइन उड़ान नाम दिया गया है.
दिल्ली से आईसीएमआर द्वारा भारतीय वायुसेना के विमान से कोरोना से निपटने के लिए जरूरी दवाइयां और जांच किट भेजे गए. रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि लायी गयी राहत सामग्री कुल140 किलो की थी, जिसमें 10 कार्टन थे और ज्यादातर में टेस्टिंग किट ही लायी गयी है. सामग्री को प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मेडिकल कॉर्पोरेशन और एम्स की टीम पहले ही एयरपोर्ट में मौजूद थी.
एम्स को सुपुर्द
राकेश सहाय ने बताया कि राज्य सरकार के नाम से आती है जिसे स्टेट मेडिकल कॉर्पोरेशन की टीम एम्स को सुपुर्द करती है. मेडिकल राहत सामग्री आने के एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से राज्य सरकार और फिर उनकी ओर से एम्स को सारी सामग्री सुपुर्द की गयी. इस तरह 7वीं बार मेडिकल राहत सामग्री छत्तीसगढ़ भेजी गयी है जिसमें दूसरी बार वायुसेना के विमान का उपयोग किया गया है.
इससे पहले आया था वायुसेना का हरक्यूलिस
बता दें कि बीते रविवार की शाम को भी वायुसेना सेना का विमान हरक्यूलिस राहत सामग्री लेकर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचा था, जिसमें आरएनए और अन्य सामान इसमें भेजे गये. इसमें सेंपल टेस्टिंग किट के 3 कार्टून 50 किलो के वजन के थे साथ ही अन्य सामान भेजे गए थे. कोरोना संक्रमण काल के दौरान यह 7वीं बार मेडिकल राहत सामग्री भेजी गई है, जिसे रायपुर एम्स में उपयोग में लाया जा रहा है. इससे पहले सभी राहत मेडिकल राहत सामग्री एयर कार्गो से भेजी गई थी, लेकिन पहली बार वायु सेना के हरक्यूलिस विमान का उपयोग किया गया और दूसरी बार डॉर्नियर 228 मेडिकल राहत सामग्री लेकर पहुंचा.