रायपुर : लाईवलीहुड कॉलेज खम्हारडीह में आगामी 19 जुलाई को प्रशिक्षित बेरोजगार हितग्राहियों को विभिन्न निजी फर्मो में रोजगार मुहैया कराने रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर द्वारा इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए 10 वी, 12वी एवं स्नातक स्तर तक के अभ्यर्थी निर्धारित समय में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। लाईवलीहुड कालेज जोरा रायपुर में विश्व कौशल ओलम्पियॉड के अवसर पर लोगो को कौशल विकास हेतु जागरूक करने 18 जुलाई को पौधारोपण भी किया जाएगा।
लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर में रोजगार मेला 19 जुलाई को
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/07/Screenshot_20190718-132447_Gallery.jpg)