पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने खमतराई,श्रीनगर,गुढ़ियारी,शुक्रवारी बाजार,पहाड़ी चौक में पाइप लाइन के कार्य का लिया गया जायजा

रायपुर : पश्चिम विधानसभा में चल रहे अमृत मिशन पाइप लाइन योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्य का पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने किया निरीक्षण आज सुबह पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने जोन 1 के कमिश्नर दिनेश कोसरिया, अमृत मिशन पाइप लाइन के अधिकारी एवं पीडब्लूडी के अधिकारी के साथ खमतराई, श्रीनगर ,गुढ़ियारी, शुक्रवारी बाजार, पहाड़ी चौक का किया निरीक्षण जनता की शिकायत पर पहुचे पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा काम में चल रही लापरवाही को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर व्यक्त करते अधिकारियों को फटकारते हुए जल्द से जल्द पाइप लाइन बिछाने के लिए किए गए गड्ढे को तत्काल पाटने को कहा जिससे जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो तथा आने-जाने में सुविधा हो सके पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पूर्व की सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता को समस्या से अवगत होना पड़ रहा है ,उन्हें समस्या से जूझना पड़ रहा है अगर पूर्व में ही इस पाइप लाइन का काम ईमानदारी से होगया होता तो शायद जनता को इस प्रकार की तकलीफ नहीं होती पर पूर्व की सरकार ने कमीशन के लालच में जनता को समस्या से जूझने में मजबूर कर दिया आज जनता की शिकायत पर जनता को हो रही असुविधा को देखते हुए अधिकारियों के साथ वार्ड का दौरा कर अधिकारियों एवं ठेकेदार को फटकारते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द कार्य को दुरुस्त कर खोदे गये गड्ढे को पाटने को कहा इसके पश्चात पार्ट बाय पार्ट एक तरफ पाइप लाइन बिछाने के लिए किए गड्ढे पर तुरंत पाइप बिछाकर गड्ढा बंद करें जिससे आम जनता को तकलीफ ना हो और काम सुविधा के साथ जल्द से जल्द पूरा हो सके अगर इसके काम मे किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो ठेकेदार एवं संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *