पखांजुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विवेक दलेला द्वारा अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम कलारपारा आमागांव थाना ताड़ोकी निवासी श्री दयालू राम जैन पिता श्री जंगल राम जैन को नक्सली हिंसा में घायल होने के कारण शासकीय प्रावधान के अनुसार 01 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई । दयालू राम जैन को 01 लाख रूपये का चेक प्रदाय किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी वायके शर्मा, क्षेत्र संयोजक पीके गुप्ता, शाखा प्रभारी आरएस नाग उपस्थित थे।