रायपुर : राज्य शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा जल के विभिन्न प्रयोजनों जैसे सिंचाई, पेयजल, औद्योगिक तथा अन्य उपयोग के लिए स्वीकृति एवं क्रियान्वयन हेतु तैयार किए गए छत्तीसगढ़ जल निरंतरता विधेयक 2019 का प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रारूप पर आम नागरिकों से सुझाव अथवा आपत्ति कल 19 जुलाई 2019 तक आमंत्रित की गई है।
सचिव जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ जल निरंतरता विधेयक 2019 का प्रारूप जल संसाधन के विभागीय वेबसाईट www.cgwrd.in पर हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में अपलोड़ किया गया है। कोई भी नागरिक इसका अवलोकन कर अपने सुझाव और आपत्ति कार्यालय सचिव, जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, महानदी भवन मंत्रालय, अटल नगर नवा रायपुर(छत्तीसगढ़) के पते पर अथवा ईमेल के पते secy-wrd.cg@gov.in पर भेज सकते हैं।