बौद्ध जयंती पर 7 मई को मांस-मटन बिक्री केंद्र बंद रखने के आदेश……..

रायपुर। 7 मई यानि गुरूवार को बौद्ध जयंती के अवसर पर रायपुर के सभी मांस-मटन बिक्री केंद्र बंद रहेंगे। नगर ​निगम रायपुर के स्वास्थ विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। किसी भी दुकान में मांस ब्रिकी करते हुए पाए जाने पर सामाग्री की जब्ती एवं संबंधित ​व्य​क्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी।

मान्‍यता है कि वैशाख महीने की पूर्णिमा को गौतम बुद्ध ने जन्‍म लिया था, उन्‍हें सृष्टि के पालनहार श्री हर‍ि विष्‍णु का नवां अवतार माना जाता है, बौद्ध धर्म के संस्‍थापक गौतम बुद्ध के जन्‍म दिन को बौद्ध अनुयायी बुद्ध जयंती के रूप में मनाते हैं। महात्‍मा बुद्ध ने अपने अनुयायियों को जीवन जीने के लिए पंचशील सिद्धांतों का अनुसरण करने का उपदेश दिया था। बौद्ध उपासकों और अनुयायियों के लिए इन सिद्धांतों का पालन करना आवश्‍यक माना गया है

आपको बता दें कि पंचशील बौद्ध धर्म में माने गए पांच शील अथवा सदाचार हैं, ये सदाचार मानव को सदा ही संयमी और आचरणपूर्ण जीवन जीने का संदेश देते हैं। भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए पंचशील सिद्धांत इस प्रकार हैं—
1. प्राणीमात्र की हिंसा से विरत रहना।
2. चोरी करने या जो दिया नहीं गया है उससे विरत रहना।
3. लैंगिक दुराचार या व्‍यभिचार से विरत रहना।
4. असत्‍य बोलने से विरत रहना।
5. मादक पदार्थों से विरत रहना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *