मुख्यमंत्री ने बाल कलाकार शिवलेख सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के टेलीविजन के तेजी से उभरते बाल कलाकार शिवलेख सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में घायल बाल कलाकार के माता-पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

ज्ञातव्य है कि कल एक सड़क दुर्घटना में रायपुर जिले में धरसींवा के समीप देवरी के पास एक सड़क दुर्घटना में टीवी बाल कलाकार शिवलेख सिंह का निधन हो गया था तथा उनके माता-पिता भी दुर्घटना में घायल हो गए थे।
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने और दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना हो जाने पर जीवन रक्षा के लिए सभी नागरिकों और प्रशासन के लोगों से त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग देने का आग्रह किया है।

बाल कलाकार शिवलेख सिंह अकबर बीरबल, संकट मोचन हनुमान, ससुराल सिमर का, सावधान इंडिया, मायावी मलंग, श्रीमान श्रीमती फिर से… जैसे 10 से ज्यादा टीवी सीरियल्स मैं एक्टिंग कर चुके। रेमो डिसूजा के साथ बॉलीवुड फिल्म में भी कर रहे काम थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *