ग्राम लाटाबोड़ और पड़कीभाट में राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य का लिया जायजा

रायपुर : प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज बालोद जिले के प्रवास के दौरान बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ और ग्राम पड़कीभाट के ग्राम पंचायत भवन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किए जा रहे राशनकार्डों के नवीनीकरण कार्य का जायजा लिया। मंत्री श्री भगत ने राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आए लोगों से चर्चा कर वहाॅ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम पंचायत लाटाबोड़ में बताया गया कि वहाॅ कुल 517 राशन कार्डधारी हितग्राही हैं, जिसमें से 336 हितग्राहियों के राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन जमा हो चुका हैं। ग्राम पंचायत पड़कीभाट में बताया गया कि वहाॅ 389 राशनकार्डधारी हितग्राही हैं, जिसमें से 300 राशनकार्डधारी हितग्राहियों के राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन जमा हो चुका है। प्रभारी मंत्री ने निर्धारित तिथि तक शतप्रतिशत राशनकार्डों का नवीनीकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *